Rajiv Gandhi Foundation पर कसा शिकंजा , China Funding की होगी जांच !

Rajiv Gandhi Foundation की China Funding की होगी जांच

Rajiv Gandhi Foundation की China Funding की होगी जांच

चीन की चाल को नाकाम करने के बाद अब भारत सरकार चीन से फंडिंग पाने वालों पर कार्रवाई करने वाली। बीजेपी ने राजीव गांधी फाउंडेशन की Funding को लेकर सवाल उठाए हैं। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इसे लेकर सबूत भी दिए थे जिसके बाद लगातार उठ रहे सवालों के बीच केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बड़ा फैसला ले लिया। 

नव कमेठी का निर्माण

Rajiv Gandhi Foundation की China Funding की होगी जांच

गृह मंत्रालय की ओर से एक कमिटी बनाई गई है जो कि इन फाउंडेशन की फंडिंग इनके द्वारा किए गए उल्लंघनों की जांच करेगी। इस कमिटी की अगुवाई सीमांचल दास स्पेशल डायरेक्टर प्रवर्तन निदेशालय करेंगे। केंद्रीय गृह मंत्रालय के प्रवक्ता की ओर से बुधवार को इस बारे में ट्वीट कर जानकारी दी गई। ट्वीट में कहा गया। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एक अंतर मंत्रालयी कमिटी का गठन किया जो कि राजीव गांधी फाउंडेशन राजीव गांधी चैरिटेबल ट्रस्ट और इंदिरा गांधी मेमोरियल ट्रस्ट की जांच करेगी। इस जांच में पीएमएलए ऐक्ट। इनकम टैक्स एक्ट। एफसीआरए ऐक्ट के नियमों के उल्लंघन की जांच की जाएगी। 

विपक्ष का तर्क 

Rajiv Gandhi Foundation की China Funding की होगी जांच


कमिटी की अगुवाई ईडी के स्पेशल डायरेक्टर करेंगे। भारत और चीन के बीच जारी विवाद के बीच जब कांग्रेस पार्टी ने केंद्र सरकार पर हमला शुरू किया तो भारतीय जनता पार्टी ने उल्टा कांग्रेस को घेर लिया। भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा की ओर से आरोप लगाया गया कि राजीव गांधी फाउंडेशन को चीन से फंडिंग मिलती थी। आपको बता दें कि इन आरोपों का कांग्रेस ने खंडन किया था।

कांग्रेस ने कहा था कि राजीव गांधी फाउंडेशन को साल 2005 में PMNRF से 20 लाख रुपए की मामूली धनराशि मिली थी। जिसका इस्तेमाल अंडमान निकोबार द्वीप समूह में राहत कार्यों में खर्च किया गया था।
 यह भी पढ़े :-