PUBG खेलने वाले हर बन्दा इसे जरुर पड़ेगा !

अगर हम विडियो गेम्स की बात करें तो जेहन में सबसे पहला नाम PUBG यानि की प्लेयर्स अननोन बैटल ग्राउंड का नाम आता है जिसकी सबसे बड़ी वजह ये है कि इस गेम ने बहुत ही कम समय में वो सफलता हासिल की जिसके बारे में शायद ही कोई सोच पाएगा लेकिन सफलता के साथ साथ PUBG ने अपने हर रंग दिखाए और फिर चाहे वो लोगों का इसके पीछे पागल होकर क्राइम कमिट करना हो या फिर खुद को डिप्रेशन में डालना उसके साथ ही PUBG की कहानी सिर्फ यहीं पर खत्म नहीं होती।


ये अपने साथ ऐसे कई सारे पहलू समेटे जिनके बारे में शायद हमें पता हो और इसीलिए आज हम आपको PUBG के बारे में कुछ ऐसी बातें बताने वाले हैं जो आपको हैरान कर के रख देंगी तो दोस्तो देर किस बात की है। चलिए शुरू करते हैं हां माना की लौटाने में लोग लड़कियों के चक्कर से ज्यादा लूडो की तरह फिर आकर्षित ज्यादा और हैं लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि PUBG खेलने वालों में सिर्फ सख्त लौंडे ही शामिल हैं।जी हां अब भले ही बीच में पब्लिक का क्रेज कुछ महीनों के लिए कम हो गया था लेकिन अब वापस आए ये लोगों को पागल बनाने के लिए मैदान में उतर चुके हैं।

हम आपको बता दें PUBG पहले एक ऐसा गेम है जिसे खेलने वाला कभी से दूर हुई नहीं सकता और इसे इस तरह बनाए गए सबसे पहले हम आपको PUBG की हिस्ट्री जियोग्राफी बता देते हैं जिससे आपको अंदाजा हो जाए कि इसे बनाने वाले ने क्या सोच कर इसे बनाया था और क्या उसकी सोच के मुताबिक चीजें हो रही हैं या फिर नहीं। इस गेम को बनाने का श्रेय मुख्य रूप से ब्रैंडन ग्रीन्स को जाता है जब PUBG गेम के डिजायनर और डेरेक हैं और इन्हें ऑनलाइन दुनिया में प्लेयर अननोन के नाम से जाना जाता है। वैसे इस बात को जानकर आपको बहुत ज्यादा आश्चर्य होगा कि अपने शुरुआती समय में कोई गेम डिजाइनर नहीं थे बल्कि एक फोटोग्राफर ग्राफिक डिजाइनर और वैब डिजाइनिंग का काम करते थे। हालांकि ये जन्मे तो आयरलैंड में थे लेकिन अपने काम के लिए ब्राजील रहा करते थे।

हालांकि ने वीडियोगेम खेलना शुरू से ही बहुत ज्यादा पसंद था पर ये डेल्टा फोर्स ब्लैक हॉक डॉन और अमेरिकाज आर्मी जैसे गेम खेलना बहुत ज्यादा पसंद करते थे और एक दिन डेज गेम खेलते समय उससे काफी ज्यादा प्रभावित हुए और इसी के बाद इन्होंने डिसाइड किया कि ये गेम इंडस्ट्री में अपना करियर बनाएंगे। जिसके बाद इन्होंने थोड़ी बहुत प्रोग्रामिंग सीखी और आगे चलकर कई सारे गेम्स में कमियां खोजकर उनमें बदलाव लाना शुरू किया। ये शुरू से ही ऐसा गेम बनाना चाहते थे जिसे खेल कर कभी भी इनसान बोर्नो और इनकी इसी सोच की वजह से इन्हें सोनी ऑनलाइन एंटरटेनमेंट कंपनी ने एच वन फ़ेडरल गेम के डेवलपमेंट के लिए हायर किया। हालांकि इस गेम का काम पूरा हो जाने के बाद ब्रैंडन ने इस कंपनी को छोड़ दिया। हम आपको बता दें साउथ कोरिया के रहने वाले चांग हेन किम एक ऐसे इंसान थे जो ठीक ब्रैंडन की तरह सोचते थे क्योंकि इन्हें भी एक ऐसा गीत बनाना था जो दिलों की दुनिया में तहलका मचा दे।


ये पहले से ही कई सारे गेम बना चुके थे क्योंकि इनकी साउथ कोरिया के गेम डेवलप करने वाली खुद की एक कंपनी थी जिसका नाम गीनों गेम था लेकिन 2015 में इसका नाम बदलकर ब्लू होल कर दिया गया।

ये भी एक शानदार गेम बनाना चाहते थे जिस वजह से इन्होंने कई सारे रिसर्च की और तब जाकर इन्हें ब्रैंडन के बारे में पता चला और फिर देर किस बात की थी इन्होंने तुरंत ब्रेंडन से चीजें डिस्कस करने के लिए उन्हें साउथ कोरियन बुलवा लिया और फिर दोनों ने आपस में चीजें डिस्कस की जिसके बाद दोनों ही एक दूसरे के आइडियाज पर बहुत ज्यादा प्रभावित हुए और अंत में इन्होंने एक साल की डेडलाइन में एक बेहतरीन गेम बनाने का सोचा।अब बारी थी काम शुरू करने की जिसमें शुरू में तो 35 डेवलपर्स को हायर किया गया लेकिन जब काम की नीड बढ़ती रही तो 70 डेवलपर्स इस टीम में शामिल हो गए और मार्च 2017 तक इस गेम का अर्ली एक्सेस बीटा प्रोग्राम लॉन्च कर दिया गया जोकि गेमर्स को बहुत ज्यादा पसंद आया।

लेकिन बचे खुचे कमियों को सुधारने के बाद भी सितंबर 2017 को इसे सभी के लिए लॉन्च कर दिया गया और आगे चलकर फरवरी 2018 में इसे आईओएस और एंड्रॉयड के लिए भी लॉन्च कर दिया गया जिसके लॉन्च के कुछ समय बाद ये गेम अपनी फील्ड में तहलका मचाना शुरू कर चुका था और देखते देखते इसकी पॉपुलैरिटी बहुत ज्यादा बढ़ गई। अब तक हम लोगों ने इस गेम की हिस्ट्री ज्योग्राफी के बारे में सारी बातें पता कर ली।

अब हम आते हैं इसके फिजिक्स पर यानी ये काम कैसे करता है। वैसे तो हमें ये बात बहुत अच्छे से पता है कि आपमें से अधिकतर लोग इस गेम को कैसे खेलते हैं इस बारे में वो तो अच्छे से जानते होंगे कुछ तो इस गेम के ऊपर पीएचडी होल्डर भी बन चुके होंगे लेकिन फिर भी हम आपको बता दें कि इस गेम ने सौ लोगों को एक आईलैंड पर छोड़ा जाता है जिनमें आपस में एक दूसरे से लड़ना होता है और अंत में बच जाता है वो विजेता। हालांकि इसमें आप चार लोगों की टीम बनाकर भी खेल सकते हैं। गेम में सरवाइवल के लिए लोगों को अलग अलग जगहों पर जाकर हथियार और अन्य कई चीजें ढूंढनी होती हैं जो कि उन्हें अन्य प्लेयर से लड़ने के काम आती है और गेम के अंत में प्लेयर्स को इन गेम करंसी मिलती है जो इनके द्वारा मारे गए प्लेयर्स और गेम में टिके रहने के समय के आधार पर होती है और इन करंसी का इस्तेमाल गेम के अंदर ही हथियार और बाकी चीजों को खरीदने के लिए किया जाता है।

वैसे दुनियाभर में करोड़ों लोग इस गेम को खेलते रहें लेकिन अगर हम अपने भारत की बात करें तो हमारे देश में ही अकेले 50 मिलियन से ज्यादा लोग इस गेम को डाउनलोड कर चुके हैं और। मिलियन से भी ज्यादा इसके एक्टिव यूजर हैं यानी कि लगभग तीन करोड़ से ज्यादा लोग इस गेम को हर रोज खेलते हैं। अब गेम बन गया और लोग खेल नवजात होंगे। लेकिन क्या आप जानते हैं ये किस तरह आपके दिमाग में वायरस की तरह घुसकर आपको अंदर ही अंदर खोखला करता चला जाता है। जी हां हम आपको कुछ ऐसी बातें बताने वाले हैं जो पूरी तरह से हैरान करके रख देंगी। इसमें सबसे पहले तो आप ये जान लीजिए कि पगड़ी जैसे गेम में इंसान का मोबाइल पूरी तरह से इसमें लग जाता है।

जिसके बाद वो जब गेम खेल रहा होता तो उसे गेम के अलावा कुछ और दिखाई सुनाई नहीं पड़ता। उसके लिए तो वो पूरी तरह से उस आईलैंड पर मौजूद है और अगर उसे कोई मार देगा तो वाकई में वो मर जाएगा। इस गेम को इसी मकसद से बना भी दिया गया है कि लोग इसे खेलते वक्त रियल एक्सपीरियंस कर सके और ऐसा ही हो रहा है।

लोग जब कभी भी इस गेम को खेलते हैं तो ने सच में ऐसा महसूस होता है कि वो बैटल ग्राउंड के अंदर जाकर दुश्मन हर तरफ से उनके ऊपर घात लगाए बैठा है इसलिए उन्हें भी चौकन्ना होकर आगे कदम बढ़ाना है। इसी वजह से लोगों का पूरा फोकस इस गेम में रहता है।हालांकि अगर इतना फोकस किसी और चीज में लगाने के लिए कहा जाए तो उनको अपना पूरा खानदान ज्यादा जाएगा लेकिन जब बात पर गिरा है तो उन्हें कुछ और दिखाई सुनाई नहीं पड़ता जिसका असर आपने कहीं न कहीं तो पप्पू जी के लेवल लोगों में देखा होगा।

जिस गेम को खेलते वक्त ये भूल जाते कि वो कहां बैठे हैं और क्या कर रहे हैं उनके लिए तो बस वो बैटल फील्ड है और उनका एकमात्र मकसद विनर विनर चिकन डिनर करने का और सबसे ज्यादा चौंका देने वाली बात तो ये है कि आप ही जान लीजिए इस गेम को खेलने वाला व्यक्ति सिर्फ गेम खेलते वक्त ही इस पर अपना पूरा फोकस नहीं रखता बल्कि जब गेम खत्म हो जाता है तो उसका दिमाग सिमरी लगा रहता है यानि कि ये गेम किसी भी लत से कम नहीं है। जिसमें हर समय आपका दिमाग एक वायलेंट मोड पर चला जाता है जिससे इंसान हर टाइम हर सिचुएशन में बैटल फील्ड इमेजिन करता है।

हम आपको बता दें कई सरपंच जिप लायड से बात करने के बाद ये नतीजा निकला कि जब वो सोते हुए रूबेन की नींद पूरी तरह से पूरी नहीं हो पाती और उनके दिमाग में सोते वक्त भी ये सवाल रहता है कि कहीं वो अपनी एक चूक की वजह से बैटल फील्ड में मारे न जाए। यानि की आप समझ ही सकते हैं कि ये गेम लोगों की जिंदगी पर कितना गहरा प्रभाव डाल रहा है क्योंकि ये मानसिक रूप से अपना कब्जा लुंगी दिमाग पर कर रहा है वो एक वजह है कि PUBG जैसा गेम इतनी भारी मात्रा में लोगों को क्रेज बना हुआ है और ये बिल्कुल भी कही सुनी बात नहीं है। अगर आप में से कोई इस गेम को खेलता भी होगा तो वो ये बात अच्छे से जानता होगा कि पहले उनके दिमाग में कितना गहरा प्रभाव डालता है और इसकी लत कई बार इतनी ज्यादा घातक साबित होती है कि लोग किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार हो जाते हैं।

जिसमे आप पुणे के हर्षल गई मामला ले लो ये 25 साल का युवक था जो पिछले दो साल से लगातार बच्ची खेल रहा था और ये कोई भी कामधाम नहीं करता था। बच्ची खेलते खेलते उसका दिमाग उसी में पूरी तरह इन्वॉल्व होना शुरू हो गया जिसके बाद एक दिन अचानक से ही हर्षल PUBG में खेले जाने वाले बैटल ग्राउंड में जैसे फील्ड पर उतरे लोग रियाज करते हैं वैसे ही वो असल में व्यक्त करने लगा। कहीं गन चलाता तो कहीं खुद लेटकर अपने आपको डिफेंड करता और देखते देखते वो जमीन पर गिर गया। जिसके बाद जब उसे डॉक्टर के पास ले जाया गया तो डॉक्टरों ने पूरी जांच की और फिर ये बताया कि हर्षल को ब्रेन स्ट्रोक हो गया। डॉक्टर्स ने उसे बचाने की बहुत कोशिश की लेकिन अंत में उसकी मौत हो गई। दोस्तो यदि हर्षल की कहानी और ऐसी ही कहानी 16 साल के और हान की है जब ने भाई की शादी में हुआ था लेकिन उसका पूरा ध्यान PUBG पर था।

करीब डेढ़ घंटे PUBG खेलते खेलते झटके से उसके हाथ पैर काम करना बंद कर दिए और वह जमीन पर गिर गया। जिसके बाद जब उसे हॉस्पिटल ले जाया जा रहा था तो इसी बीच उसकी मौत हो गई।अब जाहिर सी बात है इतने वायलेंट गेम खेलते वक्त किसी के भी दिल और दिमाग पर असर पड़ेगा और वो असर आपको मौत के घाट उतार सकता लेकिन ये भी जरूरी नहीं कि बच्ची सिर्फ खेलने वालों को नुकसान न पहुंचाए।

अभी कुछ ही महीनों पहले एक रघबीर नाम का लड़का PUBG के लिए अपने पिता का कत्ल करने पर उतारू हो गया जहां पर उसने मात्र PUBG खेलने के लिए मोबाइल में इंटरनेट रिचार्ज न करवाने के कारण अपने पिता को मार डाला। हालांकि ये सभी चीजें सुनने में मौजूदा खतरनाक लगती है लेकिन जब लोग इसे खेलते हैं तो सभी इन चीजों को नजरअंदाज करके खुद को नॉर्मल समझते हैं और अगर आप किसी प्रभुजी खेलने वाले से ये सब बताएंगे न तो साफ कह देंगे कि हम उनकी तरह पागल थोड़ी न है लेकिन आप खुद ही सोचिए भला कोई अपनी ही झांकियों ने नचाया या सिर्फ कोई सिर्फ एक गेम के लिए अपने पिता की जान लेने पर क्यों तुल जाएगा।


आज हमने आपको PUBG के बारे में बहुत सारी चीजें बताई लेकिन एक चीज अभी भी रहे हैं वो ये कि भले ही आज PUBG आसमान की बुलंदियों को छू रही हो लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि हम इसे रोक नहीं सकते।हम बिल्कुल इसे रोक सकते हैं लेकिन इसके लिए सबसे पहले हमें अपने आप में बदलाव करना शुरू करना होगा क्योंकि हमें बहुत अच्छे से याद है कि किसी भी हालात में आप न तो खुद को मारना चाहेंगे उन्हें अपने परिवारवालों को किसी मुसीबत में डालना चाहिए और अगर आपको हमारी बात पर विश्वास नहीं होता तो अपने आपको उस समय नोटिस करिएगा जब आप एक भी शादी लाऊड गेम खेल रहे हो उस समय आपकी पूरी इंटेंसिटी अलग होती है। आप चीजों को अलग ढंग से देखते हैं। जिसमें आप ऐसी बहुत सी चीजें करते हैं जो आपको नहीं करनी चाहिए। अब आप खुद ही दो मिनट ध्यान में रख कर इस चीज को सोचने की कोशिश कीजिए। आप खुद को एक मेंटली डिस्टर्ब इंसान बनाना चाहते हैं या फिर एक बेहतर इंसान बनकर दुनिया की भीड़ में अपने आपको अलग दिखाना चाहते हैं।

वैसे दुनियाभर में करोड़ों लोग इस गेम को खेलते रहें लेकिन अगर हम अपने भारत की बात करें तो हमारे देश में ही अकेले 50 मिलियन से ज्यादा लोग इस गेम को डाउनलोड कर चुके हैं और। मिलियन से भी ज्यादा इसके एक्टिव यूजर हैं यानी कि लगभग तीन करोड़ से ज्यादा लोग इस गेम को हर रोज खेलते हैं। अब गेम बन गया और लोग खेल नवजात होंगे। लेकिन क्या आप जानते हैं ये किस तरह आपके दिमाग में वायरस की तरह घुसकर आपको अंदर ही अंदर खोखला करता चला जाता है। जी हां हम आपको कुछ ऐसी बातें बताने वाले हैं जो पूरी तरह से हैरान करके रख देंगी। इसमें सबसे पहले तो आप ये जान लीजिए कि पगड़ी जैसे गेम में इंसान का मोबाइल पूरी तरह से इसमें लग जाता है।


जिसके बाद वो जब गेम खेल रहा होता तो उसे गेम के अलावा कुछ और दिखाई सुनाई नहीं पड़ता। उसके लिए तो वो पूरी तरह से उस आईलैंड पर मौजूद है और अगर उसे कोई मार देगा तो वाकई में वो मर जाएगा। इस गेम को इसी मकसद से बना भी दिया गया है कि लोग इसे खेलते वक्त रियल एक्सपीरियंस कर सके और ऐसा ही हो रहा है।

लोग जब कभी भी इस गेम को खेलते हैं तो ने सच में ऐसा महसूस होता है कि वो बैटल ग्राउंड के अंदर जाकर दुश्मन हर तरफ से उनके ऊपर घात लगाए बैठा है इसलिए उन्हें भी चौकन्ना होकर आगे कदम बढ़ाना है। इसी वजह से लोगों का पूरा फोकस इस गेम में रहता है।हालांकि अगर इतना फोकस किसी और चीज में लगाने के लिए कहा जाए तो उनको अपना पूरा खानदान ज्यादा जाएगा लेकिन जब बात पर गिरा है तो उन्हें कुछ और दिखाई सुनाई नहीं पड़ता जिसका असर आपने कहीं न कहीं तो पप्पू जी के लेवल लोगों में देखा होगा

आज PUBG आसमान की बुलंदियों को छू रही हो लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि हम इसे रोक नहीं सकते।हम बिल्कुल इसे रोक सकते हैं लेकिन इसके लिए सबसे पहले हमें अपने आप में बदलाव करना शुरू करना होगा क्योंकि हमें बहुत अच्छे से याद है कि किसी भी हालात में आप न तो खुद को मारना चाहेंगे उन्हें अपने परिवारवालों को किसी मुसीबत में डालना चाहिए और अगर आपको हमारी बात पर विश्वास नहीं होता तो अपने आपको उस समय नोटिस करिएगा जब आप एक भी शादी लाऊड गेम खेल रहे हो उस समय आपकी पूरी इंटेंसिटी अलग होती है। आप चीजों को अलग ढंग से देखते हैं। जिसमें आप ऐसी बहुत सी चीजें करते हैं जो आपको नहीं करनी चाहिए। अब आप खुद ही दो मिनट ध्यान में रख कर इस चीज को सोचने की कोशिश कीजिए। आप खुद को एक मेंटली डिस्टर्ब इंसान बनाना चाहते हैं या फिर एक बेहतर इंसान बनकर दुनिया की भीड़ में अपने आपको अलग दिखाना चाहते हैं।