CBI Enquiry on Sushant Singh Rajput Death



    Sushant Singh  Death CBI Enquiry 

CBI Enquiry on Sushant Singh Rajput Death News CBI Enquiry 
आप जानते हो दुनिया में सबसे बड़ा गुनाह कौनसा होता है दूसरे की जान लेना नहीं। खुद की जान लेना सबसे बड़ा गुनाह है। किसी की जान चले जाने के बाद उसकी मौत की असली वजह छुपाने की कोशिश करना और चंद पैसे के लालच में अपने पावर के दबाव में असलियत के चेहरे पर काली स्याही से लीपा पोती करना।
Sushant Singh Rajput एक ऐसा नाम जिसने पूरे देश को हिलाकर रख दिया और पूरी फिल्म इंडस्ट्री के काले चेहरे को बेनकाब कर दिया। उनका अचानक क्यों दुनिया से चले जाना दिल और दिमाग दोनों को एक ऐसा जोरदार तमाचा मार गया निशान मिटा पाना इंसा नियत के बस के बाहर है। लेकिन शर्म की सारी हदें पार हो गई जब जीते जी तो ना सही लेकिन उनके मरने के बाद सुशांत की लड़ाई लड़ने वाले लोगों को इंसाफ जैसे शब्द दूर हटाने की हर मुमकिन कोशिश की जा रही है। चलिए राजनीति की रोटियां सेंकना तो की लेकिन किसी की मौत का तमाशा बनाकर शेर की खाल में छिपे कुछ बीहड़ों को बचाने की कोशिश करना ये हमसे बर्दाश्त नहीं होगा।
CBI Enquiry on Sushant Singh Rajput Death 



वक्त आ गया है आवाज़ उठाने का और बहरे हो चुके बॉलीवुड और इंसानियत के कानों के पर्दे फाड़ने का जो Sushant Singh Rajput के साथ हुआ कल आप भी हो सकते हो। आज नहीं तो कल तुम्हारी लड़ाई लड़ने वाला कोई नहीं बचेगा। आज आपके सामने कुछ ऐसे पॉइंट्स रखने वाली हैं जो साफ साफ इशारा करती है कि सुशांत की डेट के साथ ऐसा काफी कुछ छुपा है जिसको दबाने की जीतोड़ कोशिश की गई है। हम तो सिर्फ आंखों से देखते हैं और कानों से सुनते हैं लेकिन ऊपर बैठे हुए लोग आपके दिमाग से खेलने का शौक रखते हैं। रोबोट मत बनिए अपने दिमाग का रिमोट कंट्रोल अपने हाथों पकड़ लीजिए।

1.रीजन सुशांत के सोशल मीडिया अकाउंट से जिसने काफी सारे सवाल खड़े कर दिए हैं। कुछ रिपोर्ट्स की बात मानें तो उनके ट्विटर अकाउंट से कुछ लोगों को फॉलो किया जा रहा है तो इंस्टाग्राम अकाउंट से कुछ यूजर्स अनफॉलो भी हुए हैं। अब मुझे नहीं पता कि उनके अकाउंट हैंडल कौन और कैसे कराएं लेकिन इस तरीके की एक्टिविटीज को नजरअंदाज करना किसी बड़ी साजिश की तरफ इशारा करता है। 


CBI Enquiry on Sushant Singh Rajput Death

एक रिपोर्ट ये भी बताती है कि सुसाइड से कुछ वक्त पहले ही सुशांत के इंस्टाग्राम अकाउंट से काफी सारे फोटोज को डिलीट भी किया गया और जब गिने चुने पॉसिबल फोटोज को पब्लिक अकाउंट में छोड़ दिया गया। जानबूझ के कुछ फेक न्यूज भी उड़ाई गई जिसमें उनके नाम का सहारा लेकर कुछ नकली को असली बताकर उनकी सोसाइटी मनगढंत रीजन्स भी दिए गए। अब ये सब कुछ किसके इशारे पर हो रहा है उसका जवाब ढूंढना काफी जरूरी है।

CBI Enquiry on Sushant Singh Rajput Death 

2.रीजन मीडिया में चलने वाली खबरें जिन्होंने पहले दिन से लेकर आज तक सुशांत को एक डिप्रेस्ड हारे हुए और दिमाग से कमजोर इंसान दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है शायद ये भूल गए कि ये लड़का पूरी फिजिक्स का था और आईआईटी के एंट्रेंस एग्जाम में लाखों लोगों के बीच में सातवीं रैंक हासिल कर चुका है।

CBI Enquiry on Sushant Singh Rajput Death 

शिकायत इस बात की है कि इतने सारे सवाल उठाने के बाद भी किसी भी मीडिया चैनल ने एक बार भी सुशांत के केस को सुसाइड के अलावा किसी दूसरे एंगल से प्रेजेंट करने की कोशिश नहीं की। ऐसा लगता है जैसे मानो मीडिया की कवरेज किसी और के हाथों की कठपुतली बन चुकी है जो बिलकुल नही चाहता की सुशांत कैसे जुड़े हुए कुछ फैक्ट्स लोगों के सामने आए और जैसे तैसे पूरे मामले को रफादफा कर दिया। अब मिडिया का सच तो आप जानते हैं उसके बारे में मुझे कुछ बोलने की जरूरत नहीं है जिसकी पॉकिट इतनी मोटी उसकी कब्र उतनी ज्यादा सच्ची झूठी अच्छी बुरी कुछ भी बनवा लीजिए

3. रीजन जुड़ा हुआ है महेश भट्ट और मंडली के साथ उन्होंने पूरी दुनिया से एक कदम आगे बढ़ते हुए सुशांत को परवीन बाबी से कंपेयर करके नीच और ओछी हरकतों के सारे रिकॉर्ड तोड़ कर एक नया इतिहास लिख दिया है।

CBI Enquiry on Sushant Singh Rajput Death 


मुकेश भट्ट बोलते हैं कि उनको काफी पहले ही अंदाजा लगा था कि सुशांत किसी चीज को लेकर काफी डिस्टर्ब हैं। अगर ऐसा ही चलता रहा तो वो किसी न किसी दिन परवीन बाबी के रास्ते पर चलते हुए अपनी जान खो बैठेंगे। उनकी सुसाइड मेरे लिए कोई बात नहीं है। मैने इस को काफी पहले आते देख लिया था मैं बस इतना पूछना चाहूंगा कि वो सुशांत की जगह कोई अपना घर अगर ऐसे हादसे का शिकार होता तो भट्ट साहब किसी इंटरव्यू में बैठकर इस तरीके की समझदारी वाली बातें करते क्या मतलब शरीर में मौजूद सब कुछ पैसे के लिए बेच दिया।

CBI Enquiry on Sushant Singh Rajput Death 


वही दूसरी रिपोर्ट की बात मानें तो महेश भट्ट रिया चक्रवर्ती के काफी क्लोज है वो उनको सुशांत से रिश्ता खत्म करने की सलाह काफी टाइम पहले दे चुके थे क्योंकि उनके हिसाब से सुशांत के दिमाग में अजीब अजीब आवाजें सुनाई देती थी। खबर कितनी कितनी दूर मुझे नहीं पता लेकिन मुकेश भट्ट ने खुद उनके मुंह से निकले हैं और अगर उनको पता था की सुशांत डिप्रेशन में हैं और आगे चल कर अपनी जान ले सकते हैं तो उन्होंने मदद क्यों नहीं की , चलो कोई बात नहीं किसी की मदद करने का ठेका आपने नहीं लिया लेकिन बाद में फालतू कॉमेंट्स करने की क्या जरूरत है। तब बोलें तो अब आवाज बंद रखिए समझदार बनने का नाटक मत करिए।

4. रीजन नेगेटिव पब्लिसिटी में बिना नाम लिए सुशांत के खिलाफ ढेर सारे आर्टिकल छापे गए जिसमें उनकी इमेज को नीचा गिराने की सोची समझी प्लानिंग की गई। किसी में तो झूठा इल्जाम लगाकर उनको जेल भेजने की धमकी दी गई तो किसी में दिलफेंक बताकर लड़कियों से खेलने वाला प्लेबॉय बनाके उनकी इज्जत को तार तार कर दिया गया। सवाल उठता है कि सुशांत को जवाब डर जब एक टेलेंट वाला बंदा इस गंदगी भरी फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री मारता है तो सोकोल्ड बॉलीवुड के ठेकेदारों को अपनी पॉपुलैरिटी खतरे में नजर आने लगती है तब कुछ भाड़े के धुरंधर जो खुद को फिल्मों का सबसे बड़ा ज्ञानी समझते हैं

CBI Enquiry on Sushant Singh Rajput Death 
उनका इस्तेमाल करके सुशांत जैसे ACTOE के करियर को मिट्टी में मिलाने की कोशिश की जाती है और घटिया से खबरें खुलेआम मैगजीन्स की हेडलाइन बनाकर बेच दी जाती हैं। दरअसल इस लोकल फिल्म एनालिस्ट इंडस्ट्री के बड़े बड़े स्टार्स के इशारों पर काम करते हैं और सिर्फ आउटसाइडर्स की बुराई को बहस का मुद्दा बना लेते हैं। वहीं दूसरी तरफ स्टार किड्स के लिए उनके मुंह से सिर्फु फुल ही हैं। अब किसी ने बंदूक चलाई हो लेकिन चलाने वाले के दिमाग में उस बंदूक का निशाना खुद की तरह घुमाने के लिए मजबूर करने वाले किसी कातिल से कम नहीं होते हैं और ये कोई आत्महत्या नहीं बल्कि ब्लड मर्डर कहलाता है।

5. परिजन Sushant Singh Rajput के सबसे करीबी दोस्त संदीप सिंह के साधन को सबसे नजदीक बताने की कोशिश की गई है और दोनों कई सालों तक स्ट्रगल भी कर चुके हैं। दरअसल बात ऐसी है कि संदीप के कुछ टीवी इंटरव्यू जो वायरल हो चुके हैं

CBI Enquiry on Sushant Singh Rajput Death 


अगर आपका कोई नजदीकी दुनिया से चला जाए तो आप नेचुरली उसके लॉस में डूब जाते हो। लेकिन संदीप अपने इंटरव्यूज में किसी न किसी तरीके से इंडस्ट्री में मौजूद लोगों का बचाव करने की कोशिश कर रहे हैं। एक तरफ वो Nepotism जैसे शब्द को सबसे बड़ा दोषी मानने से इनकार कर देते हैं तो सुशांत के हाथों से चले जाने की कोशिश करते हैं। उनका यही रवैया लोगों को कुछ खास पसंद नहीं आया और सवाल उठना तो बनता ही है। कुछ लोग तो ये भी बोलते हैं कि संदीप फिल्म इंडस्ट्री में अपने भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए कुछ भी साफ साफ बोलने से बचने का नाटक कर रहे हैं।

6. रीजन जुड़ा हुआ है कुछ मोटी जेब वाले शक्तिशाली लोगों के साथ जिनके चेहरे पर नकाब धीरे धीरे दुनिया के सामने टूटकर बिखर रहे हैं लेकिन सीधा उनका नाम सुशांत के साथ जोड़ा जाए। इस बात के आदेश से काफी पहले आ चुके हैं फिर चाहे वो YESHRAJ FILMS हो जिन्होंने सुशांत साथ तीन फिल्मों के कॉन्टेंट को सिर्फ दो फिल्मों के बाद तोड़ कर उनकी तीसरी फिल्म को प्रोड्यूस करने से इनकार कर दिया

CBI Enquiry on Sushant Singh Rajput Death 


या फिर Nepotism धंधा चलाने वाले करन जौहर टीवी शो चला कर लोगो की बेइज्जती करते हैं। यहा पर हर कोई एक माफिया डॉन की तरह काम करता है उसकी पोल खुद एक्टर शेखरसुमन ने खोल कर रख दी है। वो बताते हैं कि इंडस्ट्री में किस तरीके से गेंदबाजी की जाती है और एक्टर्स को अपने ग्रुप में शामिल करके उनका शोषण किया जाता है। अगर कोई इसके खिलाफ जाकर खुद से अपनी पहचान बनाने की कोशिश करता है तो उसके करियर को बर्बाद किया जाएगा या फिर हमेशा हमेशा के लिए उसकी आवाज को दबा दिया जाता है। लेकिन जस्टिस एक ऐसा शब्द जिसका हकदार हमारे देश में रहने वाला हर एक इंसान है। इंसान को हमारे हाथों से छीनने की कोशिश मत करिए बाकि आपको जो गंदगी मचानी है चाहिए। सुशांत भले चले गए हों लेकिन उनकी लड़ाई अभी बाकी है। प्लीज आवाज उठाएं उनके केस में होने वाली घपलेबाजी का पर्दाफाश करिए। थोड़ा शोर मचाया और इस केस को CBI के हाथों तक पहुंचा दीजिए।